दवा व्यवसाई राजेश जयसवाल से रंगदारी माँगने को कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दवा व्यवसाई राजेश जयसवाल से रंगदारी माँगने को कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दवा व्यवसाई राजेश जयसवाल से रंगदारी माँगने को कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार 

थैंक्यू कटिहार पुलिस" कल तक अपराध के साए में जीने वाले कटिहार के प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई राजेश जयसवाल आज कुछ इसी अंदाज में पुलिस का आभार जता रहे हैं, दरअसल पिछले आठ तारीख से लगातार उनके मोबाइल नंबर पर कोई अननोन नंबर से कॉल करते हुए रंगदारी मांगते हुए कहां जा रहा था "जल्दी से दो लाख रुपया दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो", दरअसल कटिहार नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक पर मेडिकल शॉप चलाने वाले  राजेश जयसवाल लगातार इस कॉल से दहशत में थे, अपराधियों ने धमकी दिया था कि अगर बात पुलिस तक पहुंची तो अंजाम और बुरा होगा लेकिन राजेश ने हिम्मत जुटाते हुए हैं कटिहार पुलिस पर भरोसा जताया और कटिहार पुलिस भी उनके भरोसे पर खरा उतरते हुए इस मामले में शामिल चार आरोपियों में से दो मुख्य आरोपी भोला पासवान और कुणाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.