डीडीसी ने किया नवगछिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
डीडीसी ने किया नवगछिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
भागलपुर के डीडीसी अनुराग कुमार ने मंगलवार को नवगछिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है. उन्होंने कार्यालय भवन और फाइलों के रख रखाव का जायजा लिया और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने किस भवन में कौन सा कार्य चल रहा है, इस बात की जानकारी पदाधिकारियों से ली. अनुराग कुमार ने कहा कि किसी भी प्रखंड में प्रखंड कार्यालय महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने कहा कि यहां और क्या बेहतर हो सकता है, उसको लेकर समीक्षा की गयी. जबकि नए प्रखंड कार्यालय परिसर के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को ढाई एकड़ जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया, विभिन और कार्यो को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है. जबकि जगतपुर झील में चल रहे मनरेगा से सौंदर्यीकरण के कार्य की भी डीडीसी ने समीक्षा की है.