रामचंद्र पासवान की पुण्‍यतिथि के मौके पर पारस पासवान ने चिराग को अपना बेटा कहा

रामचंद्र पासवान की पुण्‍यतिथि के मौके पर पारस पासवान ने चिराग को अपना बेटा कहा

लोक जन पार्टी के सांसद रामचंद्र पासवान की पुण्‍यतिथि के मौके पर पारस पासवान ने चिराग को अपना बेटा संबोधन कर भावुक नजर आये और उन्होनें श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं दीं। अपने छोटे भाई को श्रद्धांजलि देने के बाद बातें करते हुए उनकी आंखें नम थी और उन्होनें मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम तीनों भाई छोटे से गांव शहरबन्‍नी से निकलकर लोकतंत्र के सर्वोच्‍च मंदिर तक पहुंचे। यह हमारे माता-पिता का पुण्‍य प्रताप था कि हम सब इतना आगे बढ़े। देश में शायद ही कोई परिवार होगा, जहां के पांच लोग सांसद चुने गए। हमारे तीन भाई में चार बेटे हैं। चिराग और प्रिंसराज भी उनके बेटे हैं। दोनों का पिता होने के नाते वे उन्‍हें शुभकामना देते हैं कि वे और आगे बढ़ें। उनका भविष्‍य उज्‍जवल हो।' 

चिराग पासवान ने भी दिल्ली में अपने दिवंगत चाचा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ' उनकी कमी की भरपाई नहीं की जा सकती।' केंद्रीय मंत्री पारस और सांसद चिराग पासवान, दोनों ने दिल्‍ली में ही रामचंद्र पासवान को श्रद्धांजलि दी। अब एक तरफ लोजपा में केंद्रीय मंत्री पारस के नेतृत्‍व में पांच सांसद हैं, वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि दो महीने बाद पार्टी पर अधिकार को लेकर चाचा भतीजे की यह लड़ाई खत्म भी हो सकती है।