पटना में दिखा यास तूफान का असर ।

राजधानी पटना में यास तूफान का असर दोपहर 1:00 बजे के बाद दिखाई पड़ने लगा ।पहले बूंदाबांदी हुई उसके बाद तेज आंधी और झमाझम बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जल जमाव  हो गया है तो कुछ जगहों पर पेड़ भी टूट कर सड़क किनारे गिर गये। हालांकि रिहायशी इलाकों में गिरे पेड़ों की टहनियों से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन जहां पेड़ गिरा वहां फल सब्जी बेचने वाले विक्रेता के ठेला और खोमचे लगे थे। शाम 5:00 बजे से शुरू हुई रुक-रुक कर हो रही बरसा ने शाम मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया है और  पानी पड़ने का क्रम जारी है