केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है ख़ुशख़बरी, जानें वेतन बढ़ोतरी पर क्या फैसला ले सकती है सरकार...

केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है ख़ुशख़बरी, जानें वेतन बढ़ोतरी पर क्या फैसला ले सकती है सरकार...

केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में इसी महीने बढ़ोतरी हो सकती है। केंद्र सरकार कर्मचारियों के न्‍यूनतम वेतन को बढ़ाने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार 26 जनवरी से पहले कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का ऐलान कर सकती है। दरअसल केंद्र सरकार के कर्मचारी संघ की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि कर्मचारियों के न्‍यूनतम वेतन 18,000 से बढ़ाकर 26,000 रुपये किये जाएं। साथ में फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना कर दिया जाए। इसे लेकर अब केंद्र सरकार भी इस फैसले पर विचार कर रही है। हालाकि सरकार की ओर से अभी वेतन बढ़ोतरी पर कोई फैसला सामने नहीं आया है। ऐसा हो गया तो इसका सीधे तौर पर मतलब यह है कि अगर किसी की न्‍यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है तो 8,000 की बढ़ोतरी पर सैलरी 26,000 रुपये होगी। इसी तरह डीए में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी पर कुल सैलरी 46,000 रुपये होगी।