तीसरी लहर का खतरा बढ़ते ही एक्‍शन में सरकार

तीसरी लहर का खतरा बढ़ते ही एक्‍शन में सरकार

ओमिक्रोन के देश स्तर पर बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अस्पतालों में लगाए गए आक्सीजन प्लांट की सक्रियता परखने का फैसला किया है। मेडिकल कालेज अस्पतालों के साथ जिला और अनुमंडल अस्पतालों में लगाए गए आक्सीजन प्लांट से उत्पादन और आपूर्ति की व्यवस्था सही प्रकार से काम करे, इसके लिए जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पीएसए जेनरेशन प्लांट का तीन महीने में एक बार माक ड्रिल करें और प्लांट की सक्रियता की जानकारी गूगल फार्म में केंद्र सरकार को मुहैया कराएं।

केंद्र के इस आदेश के बाद आक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति की व्यवस्था परखने को स्वास्थ्य विभाग ने 23 दिसंबर को मेडिकल कालेज अस्पतालों के साथ जिला और अनुमंडल अस्पतालों में पहली माक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी डीएम, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल, अधीक्षकों के साथ ही सभी सिविल सर्जनों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।