बिहार के 9 जिलों में NIA की रेड, PFI के आतंकी कनेक्शन पर कार्रवाई

बिहार के 9 जिलों में NIA की रेड, PFI के आतंकी कनेक्शन पर कार्रवाई

बिहार के 9 जिलों में NIA की रेड, PFI के आतंकी कनेक्शन पर कार्रवाई

पटना के फुलवारी शरीफ से सामने आए PFI कनेक्शन को लेकर NIA ने गुरुवार को बिहार में छापेमारी शुरू कर दी है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की 9 जिलों में 13 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।इसमें पटना के फुलवारी शरीफ के अलावा वैशाली, मधुबनी, छपरा, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज, नालंदा और जहानाबाद शामिल हैं। अररिया के जोकीहाट में SDPI के प्रदेश महासचिव एहसान परवेज घर भी NIA पहुंची है। वही छपरा के जलालपुर के माधवपुर पंचायत के रुदलपुर गांव निवासी सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर NIA की टीम ने छापा मारा है। साथ में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहां पिछले एक घंटे से घर में पूछताछ भी चल रही है। फुलवारी थाना में दर्ज FIR में परवेज का नाम सामने आया था। उस समय NIA ने बताया था कि आरोपी PFI का एक्टिव मेंबर है। परवेज आलम को जलालपुर थाना ले जाया गया है।