राजेंद्रनगर टर्मिनल एवं पटना से खुलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे इकोनॉमी AC के कोच.......

राजेंद्रनगर टर्मिनल एवं पटना से खुलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे इकोनॉमी  AC के कोच.......

राजेंद्रनगर टर्मिनल एवं पटना से खुलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे इकोनॉमी

AC के कोच.......
राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना जंक्शन से खुलने वाली पूर्व मध्य रेल की 12 जोड़ी ट्रेनों में एसी 3 टियर इकोनॉमी की एक-एक कोच लगाए जाएंगे. ये कोच उन्नत और आधुनिकतम सुविधाओं से लैस हैं. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना

जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने ये जानकारी दी. बता दें

कि 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पटना से 20.09.2022 से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.09.2022 से बहाल कर दिया गया है.

वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों को आरामदायक और बेहतर रेल यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए एक और पहल की गई है. इसके तहत पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली पूर्व मध्य रेल की 12 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. यह यात्रियों को कम किराया पर बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा.

यह सुविधा 13237/13238 एवं 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस में पटना से 24.09.200 से बहाल होगी; जबकि कोटा से 25.09.2022 से बहाल हो जाएगी. वहीं बात राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 12393/12394 की करें तो राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27.09.2022 से तथा नई दिल्ली से 28.09.2022 से इस सेवा को शुरूआत होगी. गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमवीटी बेंगलुरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 23.09.2022 से तथा एसएमवीटी बेंगलुरू से 26.09.2022 से इस सेवा की शुरुआत होगी.


उर्वशी गुप्ता