सर्दी का सितम अभी रहेगा जारी, जानिए कब कोल्ड डे और कब है बारिश का येलो अलर्ट

सर्दी का सितम अभी रहेगा जारी, जानिए कब कोल्ड डे और कब है बारिश का येलो अलर्ट

बिहार में सर्दी का सितम अभी जारी है। आज भी पटना समेत 10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जिन 10 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पटना के अलावा मुजफ्फरपुर गया पूर्णिया भागलपुर सुपौल पूर्वी चंपारण अररिया दरभंगा और गोपालगंज शामिल हैं। आई एम डी पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि लगातार दूसरे दिन सामान्य तापमान में काफी अंतर होने की वजह से इन जिलों में शीत दिवस घोषित किया गया है।प्रदेश में बर्फीली हवाओं का प्रभाव लगातार बना हुआ है, जिसके चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है कोहरे की सघनता बढ़ने से सुबह में दृश्यता काफी कम  रह रही है जिसके चलते विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी भी जारी है। मौसम खराब होने की वजह से कल पटना एयरपोर्ट से 10  विमानों का परिचालन रद्द रहा,वहीं कई लेट रहे। 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही सर्द पछुआ हवाओं और कुहासे की वजह से अधिकतम पारे में बड़ी गिरावट हो गई है।

मौसम विभाग की मानें तो बिहार में पश्चिमी विक्षोभ भी दस्तक देने वाला है, इस वजह से मौसम में फिर बदलाव होगा। पूर्वानुमान के अनुसार कल कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि 22 और 23 तारीख को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने, बिजली चमकने और ओला गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। संक्रांति के बाद पढ़ रही रिकॉर्ड तो ठंड के कारण प्रदेश में बेचैन कर देने वाली सर्दी का कहर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार ठंड देर से आई है और इसके देर तक टिकने का भी अनुमान है।