दो बेटों का सहारा लेकर ब्लॉक पहुंचीं 80 साल की पानमती देवी ने वार्ड मेंबर का भरा पर्चा, पति रहे हैं 2 बार MLA

दो बेटों का सहारा लेकर ब्लॉक पहुंचीं 80 साल की पानमती देवी ने वार्ड मेंबर का भरा पर्चा, पति रहे हैं 2 बार MLA

बिहार पंचायत चुनाव  के दूसरे चरण में विजयीपुर प्रखंड कार्यालय में 7 सितम्बर से लगातार नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए हर दिन प्रत्याशियों की भीड़ लग रही है. प्रत्याशी अपने समर्थकों के काफिला के साथ नॉमिनेशन करने प्रखंड कार्यालय आ रहे हैं. उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की भीड़ के कारण प्रखंड कार्यालय में पूरे दिन गहमागहमी रह रही है. इसी भीड़ के बीच शुक्रवार को एक ऐसी शख्सियत नामांकन करने पहुंची जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल भोरे विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके स्वर्गीय बद्री राम (Bhore Assembly Constituency Former MLA Badri Ram) की 80 वर्षीय पत्नी पानमती देवी (Panmati Devi) ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. अपने दो पुत्रों का सहारा लेकर पैदल विजयीपुर के सहडियरी गांव निवासी 80 वर्षीय पानमती देवी प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और पंगरा पंचायत के वार्ड नंबर तीन से वार्ड सदस्य के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी के साथ पंचायत चुनाव के सबसे अधिक उम्र की प्रत्याशी होने का रिकार्ड भी पानमती देवी ने अपने नाम कर लिया.