शिक्षका चंदना के राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार के लिए चयन से मधुबनी में खुशी की लहर

शिक्षका चंदना के राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार के लिए चयन से मधुबनी में खुशी की लहर

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 के लिए देश भर से चयनित शिक्षकों की सूची जारी की है, जिसमें बिहार के मधुबनी की शिक्षका चंदना दत्त का नाम शामिल है. 5 सितंबर को शिक्षा के क्षेत्र में अहम और उत्कृष्ट योगदान देने वाली चंदना को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  खुद शिक्षक दिवस के अवसर पर इन्हें नेशनल टीचर अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे.बता दें कि मधुबनी जिला पेंटिंग को लेकर विख्यात है. यहां रांटी गांव की कई कलाकारों को पेंटिंग के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. विगत वर्ष 2020 में रांटी गांव की दुलारी देवी को पद्मश्री अवार्ड मिला और अब 2021 में इसी गांव की निवासी और गांव के स्कूल की शिक्षका का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पुरष्कार के लिए चयन होने से इलाके के लोग काफी खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.वहीं, जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित रांटी गांव के मध्य विद्यालय की शिक्षिका चंदना दत्त के पुरस्कार के लिए चयन की सूचना से स्कूल सहित इलाके में खुशी की माहौल है. इसे लेकर स्कूल के छात्रों की कहना है कि शिक्षिका चंदना काफी समझाकर-बुझाकर हर विषय को पढ़ाती हैं और उनके पढ़ाने के तरीके से बच्चे आसानी से विषय को समझ जाते हैं.