कोरोना पैनडेमिक में 'स्पाइडरमैन-नो वे होम' ने रचा इतिहास

कोरोना पैनडेमिक में 'स्पाइडरमैन-नो वे होम' ने रचा इतिहास

कोरोना पैनडेमिक के दौरान रिलीज हुई फिल्मों के बीच 'स्पाइडरमैन-नो वे होम' ने दुनियाभर में कामयाबी का इतिहास रच दिया है. भारत में भी सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की इस फिल्म ने छप्परफाड़ कलेक्शन किया है और तीसरे वीकेंड में 200 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया. 'स्पाइडरमैन-नो वे होम' को यह सफलता ऐसे वक्त में हासिल हुई है, जब कई बॉलीवुड फिल्में दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में जूझती रही हैं.

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते कई प्रतिबंध लगाये गए हैं, दिल्ली में सिनेमाघर बंद हैं, जबकि महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किये जा रहे हैं. ऐसे हालात में फिल्म का तीसरे वीकेंड में 12.67 करोड़ जमा कर लेना उपलब्धि से कम नहीं.