जिला प्रभारी मंत्री आलोक रंजन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सीएस को दी सख्त हिदायत

जिला प्रभारी मंत्री आलोक रंजन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सीएस को दी सख्त हिदायत

जिला प्रभारी मंत्री आलोक रंजन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सीएस को दी सख्त हिदायत

बिहार सरकार के मंत्री एवं अररिया जिला के प्रभारी मंत्री आलोक रंजन ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के क्रम में कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर मंत्री आलोक रंजन ने सिविल सर्जन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।इसके अलावा जिला प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में साफ-सफाई और चादर की व्यवस्था की कमी को दूर करने का भी आदेश दिया, मंत्री से कई लोगों ने शिकायत की थी कि प्रसूति में पैसों की अवैध वसूली की जाती है, जिसको लेकर सिविल सर्जन से पूछताछ करने पर सिविल सर्जन ने आरोपी स्वास्थ्य कर्मियों को हटा दिए जाने की जानकारी मंत्री को दी। जिस पर मंत्री ने सीएस को सख्त हिदायत दिया कि किसी तरह की अवैध वसूली की शिकायत होने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल उपाधीक्षक के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत पर भी मंत्री ने अस्पताल उपाधीक्षक को ड्यूटी ऑवर में अस्पताल में मौजूद रहने का आदेश दिया और भविष्य में किसी तरह की शिकायत पर कार्रवाई की बात भी कही।