बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले को देखतें हुए स्वास्थ्य विभाग ने की 6 सदस्यीय टीम गठित

बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले को देखतें हुए स्वास्थ्य विभाग ने की 6 सदस्यीय टीम गठित

बिहार में कोरोना के मामले में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डब्लूएचओ और यूनिसेफ के अधिकारियों को भी निगरानी का जिम्मा दिया है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर 6 सदस्यीय टीम गठित की गई है. इस 6 सदस्यीय टीम में कुल 95 अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेशन से लेकर ट्रीटमेंट तक की निगरानी का जिम्मा दिया गया है. अब वैसे मरीज जो पॉजिटिव पाए जाते हैं, उनकी सूची क्लोज हाई रिस्क कॉन्टैक्ट और सेकेंडरी कॉन्टैक्ट के आधार पर तैयार की जाएगी. वहीं, ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिलने पर उन इलाकों को कंटेन्मेंट जोन घोषित करने पर भी ये टीम विचार करेगी और स्थिति से जिले के सिविल सर्जन को अवगत कराएगी.