सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी - एंबुलेंस चोर गद्दी छोड़

सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी - एंबुलेंस चोर गद्दी छोड़

बिहार में करोना महामारी के बीच  सियासत सरगर्मी जोरों पर है सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर बार पटवार करते दिख रहे हैं  BJP  संसद के दफ्तर से एक ऐसी खुलासा हुआ है  जो करो ना महामारी के बिगड़ते हालात के बीच बेहद शर्मनाक है  .... दरअसल एक दिन पहले ही जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव छपरा पहुंचकर बीजेपी दफ्तर से  एंबुलेंस जो प्लास्टिक के कवर से ढक कर रखे हुए थे जिसको पप्पू यादव ने उजागर कर देश के सामने ला कर रखा था  सांसद राजीव प्रताप रूडी के ठिकानों पर छुपाये एंबुलेंस का खुलासे के बाद देश  में सियासी बवाल शुरू हो गई है .... कोरोना महामारी के बीच लोगों के काम आने वाली एंबुलेंस बीजेपी दफ्तर में भागवत चादर से ढक कर रखा हुआ था जो बेहद शर्मनाक थी भले ही पप्पू यादव ने बीजेपी दफ्तर पहुंचकर छुपा कर रखे गए लगभग 30 एंबुलेंस का उजागर किया है   जिसके बाद अब -RJD ने मोर्चा संभाल लिया है और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करनी शुरू कर दी है

आज हाजीपुर में आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव आरजेडी के झंडे लेकर और सर पर कलश रखकर समर्थकों के साथ यात्रा करते दिखे और सड़क पर  फोर  कर विरोध प्रदर्शन किया है  RJD ने ड्रामेबाज  रूप में कलर्स के साथ विरोध और सांसद राजीव प्रताप रूडी के तस्वीर पर कालिख पोत कर विपक्ष के नेता होने का उपस्थिति दर्ज कराया है ..... सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी एंबुलेंस चोर गद्दी छोड़ और सांसद राजीव प्रताप रूडी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर अभिलंब फांसी का मांग किया है साथ ही सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद कोटे से रिलीज हुए सभी समान का सीबीआई की जांच करने की मांग किया है

करोना के कहर के बीच लोगों को एंबुलेंस की सुविधा न मिलने के कारण कई लोगों की मौत हो जाती है लेकिन बीजेपी सांसद के दफ्तर से  एंबुलेंस की बरामद होने की तस्वीर बेहद शर्मनाक है और गंभीर मामला है जिस पर अब नेता अपने तर्क पर तर्क देते दिख रहे हैं जो बेहद चिंताजनक है आपदा में अफसर की तलाश कर राजनीतिक शुरू हो गई है