Gadar 2: सनी देओल की फिल्म Gadar 2 हुई 400 करोड़ की क्लब में शामिल, दर्शको को खूब पसंद आ रही फिल्म 

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म Gadar 2 हुई 400 करोड़ की क्लब में शामिल, दर्शको को खूब पसंद आ रही फिल्म 

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म Gadar 2 हुई 400 करोड़ की क्लब में शामिल, दर्शको को खूब पसंद आ रही फिल्म 


हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है जब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक ही साल में दो फिल्में 400 करोड़ रुपये की कमाई के पार निकल गईं। जी हां, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ के बाद अब अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की भी इस एक्सक्लूसिव क्लब में एंट्री हो गई है। फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के 12वें दिन ये शानदार कारनामा कर दिखाया है। फिल्म ‘पठान’ ने 400 करोड़ क्लब में रिलीज के 11वें दिन ही एंट्री कर ली थी।

मंगलवार का दिन फिल्म ‘गदर 2’ के सभी सितारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी बनकर आया। रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को फिल्म ‘गदर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुरुआती रुझानों के अनुसार करीब 11.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन बढ़कर 400.10 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म ‘गदर 2’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की दूसरी हिंदी फिल्म है जिसने ये आंकड़ा पार किया है, हिंदी में ही बनी और रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के अलावा इस क्लब में दूसरी भाषाओं में बनी और हिंदी में रिलीज हुई दो और फिल्में ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’  भी शामिल हैं। हिंदी सिनेमा से अब तक सिर्फ दो हीरो संजय दत्त और शाहरुख खान इस सूची में शामिल थे। हीरोइनों में सिर्फ दीपिका पादुकोण के नाम ही ये सेहरा अब सजा रहा है, अब इस क्लब में सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल और सिमरत कौर की भी एंट्री हो गई है। 400 करोड़ क्लब में शामिल होने वाले निर्देशकों में अनिल शर्मा की एंट्री सबसे ज्यादा उम्र में हुई है। उनसे पहले इस क्लब में एस एस राजामौली और प्रशांत नील अपनी फिल्मों ‘बाहुबली 2’ (तेलुगू) और ‘केजीएफ 2’ (कन्नड़) के हिंदी डब संस्करणों के चलते शामिल रहे हैं। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का नाम इस सूची में इसी साल फिल्म ‘पठान’ के चलते दर्ज हुआ। फिल्म ‘गदर 2’ की अगले वीकएंड की एडवांस बुकिंग भी बहुत जोर शोर से चल रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए फिल्म का तीसरा हफ्ता भी शानदार जाने की उम्मीद की जा रही है और फिल्म की कमाई की रफ्तार इसी तरह अगर तीसरे हफ्ते में भी जारी रही तो फिल्म का हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तीसरे हफ्ते में ही तोड़ देना तय है।