देखें साइबर क्रिमिनल कैसे करते हैं आपका अकाउंट ख़ाली...

देखें साइबर क्रिमिनल कैसे करते हैं आपका अकाउंट ख़ाली...

यदि आप अनजान फोन नंबर से आए कॉल को रिसीव करते हैं और उधर से किसी भी व्यक्ति की बातों में आकर अपना डिटेल शेयर करते हैं तो सावधान हो जाइए आपका बैंक अकाउंट कभी भी खाली हो सकता है। साइबर ठगी करने वाले सक्रिय हैं और वह आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं।अब अपराधी बैंक अधिकारी बनकर फोन करना कम कर लोगों को मैसेजे भेज रहे हैं। दस अंक के मोबाइल नंबर से आने वाले इस मैसेज में बैंक का नाम लिखकर केवाइसी सस्पेंड होने की बात लिख रहे हैं। साथ में केवाईसी के लिए कंप्लेन के एक लिंक सांझा कर रहे हैं। अंत में फिर बैंक का नाम लिख रहे हैं। बैंक का लोगो व नाम देख कई लोग उस लिंक पर क्लिक कर साइबर ठगी का शिकार हो जा रहे हैं। इस तरह की शिकायतें सामने आने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की साइबर क्राइम सेल ने लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की सलाह दी है।साइबर क्राइम सेल ने हाल ही में एक बैंक के नाम से भेजे ःजा रहे मैसेज की जांच की। पता चला कि यह साइबर अपराधियो की नई चाल है। दरअसल साइबर अपराधी गिरोह दूसरे गिरोह से लोगों का नम्बर खरीद लेते हैं। उन नंबरों पर लिंक से जुड़े इस तरह के मैसेज कर रहे हैं। लिंक क्लिक करते ही बैंक से जुड़ी जानकारी मांगी जा रही है। एक बार झांसे में आने के बाद ठग ओटीपी आदि पूछकर खाते से रकम उड़ा ले रहे हैं। इसीलिए आर्थिक अपराध सेल नहीं लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की सलाह दी है किसी भी अनजान नंबर से कॉल आए और कोई बैंक अधिकारी या किसी भी तरह की अथॉरिटी बनकर फोन करे और आप से कॉल डिटेल मांगे तो उसके झांसे में ना आए, और ना ही मांगी गई जानकारी को शेयर करें अन्यथा साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं।