बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 6541 नए कोरोना मरीज़

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 6541 नए कोरोना मरीज़

बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जानकारी के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को 6,541 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 34,084 हो गई है, आपको बता दें  बिहार कोरोना की पहली लहर के पीक को पार कर गया है। कोरोना की पहली लहर में अधिकतम 32,716 एक्टिव मरीज राज्य में थे, इसके बाद केस घटने शुरू हो गए थे। शुक्रवार को सबसे अधिक पटना में 2,116 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर है, जहां 427 नए मरीज मिले और मुंगेरहैं। बिहार में 20 मई 2021 को बाद पहली बार 6,500 से अधिक केस मिले हैं, तब 6551 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि पटना के पिछले चार-पांच दिनों के ट्रेंड को देखें तो यहां कोई बड़ा जंप नहीं हुआ है। पटना एम्स में 40 साल की एक महिला सहित कुल तीन संक्रमितों की मौत हुई है। पटना मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टरों के साथ कुल 5 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 3 डॉक्टर PMCH और एक IGIC और एक प्राइवेट डॉक्टर हैं। पटना एम्स के कोरोना नोडल डॉ संजीव कुमार का कहना है, 'संक्रमण ऐसे लोगों पर भारी पड़ रहा है जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से संक्रमित हैं। कोरोना संक्रमण के बाद पहले से चल रही बीमारी और गंभीर हो जा रही है। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि कोरोना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहें और इसके प्रोटोकॉल का पालन करें।