आईपीएल के फाइनल में कप्तान हार्दिक पांडेया को मिली जीत का तोहफा

आईपीएल के फाइनल में कप्तान हार्दिक पांडेया को मिली जीत का तोहफा

गुजरात टाइटंस की पहली खिताबी जीत 

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए आईपीएल फाइनल में गुजरात की एकतरफा जीत से दर्शकों के दिलों में एक बात घर कर गयी है कि आखिर क्या वजह रही कि राजस्थान की टीम के खिलाडियों का प्रदर्शन इतना ख़राब क्यों रहा, कही राजस्थान के खिलाडियों को किसी व्यक्ति या किसी संस्था ने धमकी दी थी, जिससे वे बेमन से खेल रहे थे,  ऐसा लग रहा था कि उनका खून निचोड़ लिया गया हो। ऐसा युजवेंद्र चहल के साथ एक बार हो चूका है उसे एक बहूमंजिले बिल्डिंग की छत से नीचे लटका कर मारने की कोशिश की गयी थी, जिसका खुलासा खुद चहल ने किया था पर उसने उस खिलाडी का नाम उजागर नहीं किया था। आईपीएल फाइनल मैच में गुजरात और महाराष्ट्र की बड़ी-बड़ी हस्तियां दर्शक दीर्घा में मौजूद थी, जो गुजरात की जीत सुनिश्चित करने के लिए आयीं थीं ,जिसके कारण राजस्थान की टीम दबाब में थी। ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की जीत होने से बहुत बड़ा हंगामा होने का डर राजस्थान के खिलाडियों को पहले से ही था। ऐसे आईपीएल मैच के इस सत्र में अम्पायर्स की फैसले पर खिलाडियों और कई टीमों के कोच और फैंस  के बीच असंतोष नजर आया था। खिलाडियों ने इसका विरोध भी जताया था। जो भी हो आईपीएल मैच विवादों में पहले भी रहा है। मैच फिक्सिंग का मामला भी कई बार उठ चूका है। पेस बॉलर श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग को लेकर भी होना पड़ा था, जिसके कारण उनका क्रिकेट का करियर समाप्त हो गया था . खैर ,जीत तो जीत होती है, हार्दिक पांड्या की टीम अंत में जीत कर आईपीएल चैम्पियन तो बन ही गयी है। गुजरात की इस जीत से ट्रॉफी तो उन्होंने हासिल तो कर ली लेकिन दर्शको के दिलों में यह सवाल छोड़ गया है कि आईपीएल में सबकुछ ठीक चल रहा है क्या ?